ENG vs PAK, 2nd Test: James Anderson can hold a big record in the second Test match | वनइंडिया हिंदी

2020-08-13 142

England's fast bowler James Anderson can hold a big record in the second Test match of the series against Pakistan. The second Test match of the three-match series between England and Pakistan is to be played from August 13. Anderson currently has a total of 590 Test wickets and if he takes 10 wickets in the second Test match, he will become the first fast bowler to touch 600 Test wickets.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 13 अगस्त से साउथम्पटन के एजेस बोल मैदान पर खेला जाना है। सीरीज के पहले मैच में एंडरसन हालांकि गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर सके थे और दोनों पारियां मिलाकर महज एक विकेट हासिल किया था। एंडरसन के खाते में इस समय कुल 590 टेस्ट विकेट हैं और अगर वो दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट ले लेते हैं, तो 600 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छूने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे।

#ENGvsPAK #2ndTest #JamesAnderson